देश दुनिया

बैंक या पोस्ट ऑफिस? जानें कहां मिल रहा FD पर ज्यादा ब्याज?Bank or Post Office? Know where is getting more interest on FD?

नई दिल्ली. अगर आप भी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो खबर आपके काम की है. आज हम आपको उन निवेश के बारे में बता रहे हैं जहां किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है और यह आपके FD यानि कि Fixed Deposit से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

 

आप FD अगर करना चाहते हैं तो भारत में बैंक (Bank), पोस्ट ऑफिस (Post Office) और नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थानों में कर सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कौन बेहतर रिटर्न दे रहे हैं

नई दिल्ली. अगर आप भी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो खबर आपके काम की है. आज हम आपको उन निवेश के बारे में बता रहे हैं जहां किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है और यह आपके FD यानि कि Fixed Deposit से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

 

आप FD अगर करना चाहते हैं तो भारत में बैंक (Bank), पोस्ट ऑफिस (Post Office) और नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थानों में कर सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कौन बेहतर रिटर्न दे रहे हैं

ब्याज के मामले में पोस्ट ऑफिस और बैंकों के मुकाबले बजाज फाइनेंस FD पर अपने ग्राहकों को अधिक ब्याज दे रहा है. मौजूदा समय में बजाज फाइनेंस में ब्याज 1 साल 5 साल तक के लिए 5.65 से लेकर 6.60 फीसदी मिल रही है. वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.90 से 6.75 फीसदी है.

बैंकों में कितना मिल रहा ब्याज
जबकि बैंकों में 7 दिन से 10 साल तक 5.30 से 6.50 फीसदी ब्याज मिल रही है. वहीं सीनियर सिटीजन्स को इसी अवधि में 5.80 से 6.50 फीसदी ब्याज मिलती है. इसी तरह पोस्ट ऑफिस 7 दिन से 5 साल तक के लिए 5.50 से 6.70 फीसदी ब्याज मुहैया करा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए इसी अवधि में 5.50 से 6.70 फीसदी ब्याज मिलती है.

 करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
1. एफडी की अवधि देख लें. FD की ब्जाज दर इसकी अवधि से जुड़ी होती है.
2. ब्याज दर देखें. इस समय एफडी की ब्याज दरें करीब 6.7 फीसदी पर हैं और वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है.
3. लोन सुविधा है या नहीं चेक करें.
4. सभी एफडी बेहतर हैं लेकिन सभी वित्तीय संस्थान नहीं. ऐसे में एफडी खाता खोलने से पहले वित्तीय संस्थान के फीचर्स और वैल्यू-एडेड सर्विसेज को जरूर देखें.

 

 

Related Articles

Back to top button