छत्तीसगढ़

भगवान विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए संपत अग्रवाल.Sampat Aggarwal attended the Lord Vishwakarma Puja program.

*हमर क्षेत्र… हमर विधानसभा ‘बसना’*

*भगवान विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए संपत अग्रवाल…*

*ग्राम पलसापाली (अकोरी)* में विश्वकर्मा पूजा एवं बैठकी कार्यक्रम में पलसापाली के ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत वंदन अभिनंदन किया. सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
वहीं ग्राम के बैठकी कार्यक्रम शामिल हुआ, इस दौरान श्री वेणुधार साहू जी कीर्तन गुरु श्री  प्रधान जी गढ़फुलझर प्रभारी श्री शिव किशोर साहू, बंसुला प्रभारी श्री उपेंद्र साहू, श्री महिपाल सिंग, श्री जोगिंदर सिंह,
सरपंच श्री चतुर्भुज प्रधान जी, पूर्व सरपंच श्री विनोद प्रधान जी, विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष श्री जेठूराम नेताम जी, ग्राम प्रमुख श्री तुलाराम प्रधान जी, पंचगण श्री संत लाल यादव जी, श्री चुलामणि प्रधान जी, श्री चंद्रसाय सिदार जी, श्री खगेश्वर प्रधान जी, श्री नेपाल श्री लाल जी श्री राम कुमार सिंह जी श्री रामप्रसाद जी दास जी श्री चतुर आनंद प्रधान जी श्री श्री साहस सिंह सरदार जी श्री श्याम प्रधान जी श्री टीके लाल पटेल जी श्री शांतिलाल भाई जी श्री बिहारी लाल नायक जी एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे.
————

Related Articles

Back to top button