भिलाई से रायपुर रोड पर बन रहे ब्रिज के निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही के लिये ज्ञापन ,हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा भिलाई से रायपुर तक बन रहे फ्लाइओवर के निर्माण में हो रहे अव्यवस्था , दुर्घटना व जानमाल की हानि के लिये हर्जाना व निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही के लिये ज्ञापन सौंपा गया जिसमे दुर्ग के सिटी कोतवाली में fir , पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित में शिकायत करते हुवे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया ई इस रोड पर अव्यवस्था का जिम्मेदार निर्माण एजेंसी है जो ना ही सही काम कर पा रहा है और न ही व्यवस्था कर पाने में सक्षम है। सरकार को चाहिए इसका ठेका निरस्त कर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।
तिवारी ने बताया कि पिछले एक साल में इस रोड पर अव्यवस्था की वजह से निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से अनेको लोगो की दुर्घटना से जान चली गई है व अनेक लोग हॉस्पिटल पहुँच चुके है , रोड जगह जगह गड्ढों से भरा पड़ा है जिसकी वजह से लोग चलते चलते अचानक गाड़ी से लोग गिर जाते और पीछे से आती हुई गाड़ी कुचल कर चली जाती है ऐसे अनेक उदहारण है आये दीन दुर्घटना होते रहती है जिसका जिम्मेदार निर्माण एजेंसी है और उस पर कार्यवाही होनी ही चाहिए । तिवारी ने कहा कि नेता , मंत्री शाशन प्रशासन के सभी लोगो का आना जाना उसी रास्ते से है सब की जानकारी में है कि कितनी जनता को कितनी परेशानी होती है कितनी जाने जाती है और रोज कितनी दुर्घटनाए होती है ,उसके बाद भी कार्यवाही ना करना दुखद है ।
वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि बरसात का मौसम होने की वजह बारिश आये दिन होते रहती है और बारिश में रोड पर इतना भर जाता है कि गाड़ियों का चलना मुश्किल हो जाता है जगह जगह जाम लग जाता है ।
मानिकपुरी ने कहा कि अगर किसी को दुर्ग से रायपुर एमरजेंसी में जाना हो तो संभव ही नही हो पाता क्यो की हर दस मिनट में लंबा जाम लग जाता है।
मानिकपुरी ने कहा कि जनता टेक्स परेशानी उठाने के लिये नही देता सरकार को चाहिए कि वो जनता का ध्यान रखते निर्माण एजेंसी पर तुरंत कार्यवाही करें अन्यथा संगठन जनहित में उग्र आंदोलन को तैयार है ।
वहीं मातृ शक्ति के मृगेश प्रसाद ने जनता की परेशानी को जल्द हल करने की बात कही।
उक्त कार्यवाही पर मृगेश प्रसाद , केशरी देवांगन , दुलारी यादव , जमुना , मलकीत सिंग , संबोध पांडेय , भोलेश्वर यादव , संतोष , दीपक गुप्ता , अनुराग यादव आदि उपस्थित थे