संतोष सोनी स्वर्णकार समाज के युवा कल्याण विभाग के प्रान्ताध्यक्ष निर्वाचित Santosh Soni elected as Provincial President of Youth Welfare Department of Swarnakar Samaj
संतोष सोनी स्वर्णकार समाज के युवा कल्याण विभाग के प्रान्ताध्यक्ष निर्वाचित
बसना :—-श्री ईश्वर सोनी प्रांतीय संरक्षक एवं सलाहकार समिति स्वर्णकार समाज छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर तथा आदरणीय मिथिलेश स्वर्णकार कैबिनेट मंत्री क्रेडा छत्तीसगढ़ के अनुमोदन पर पूर्व प्रांताध्यक्ष संजीव सोनी अजमेढ़ वंशज सोनी समाज छत्तीसगढ़ व वर्तमान प्रांताध्यक्ष श्री बबलू सोनी (पिथोरा) और समाज के समस्त पदाधिकारियों की सहमति से श्री संतोष कुमार सोनी ( बसना) को युवा कल्याण विभाग स्वर्णकार समाज छत्तीसगढ़ का प्रांताध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। संतोष सोनी द्वारा समाज के समस्त बुद्धजीवी पदाधिकारियों का तहे दिल आभार व्यक्त किया गया है।
बसना नगर के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी संतोष कुमार सोनी के निर्विरोध प्रान्ताध्यक्ष निर्वाचित होने पर नंदलाल मिश्रा,प्रदीपदास राजन, राकेश साहू, महिपाल सिंह जटाल सहित अंचल के अनेक युवा नेताओं ने स्वागत करते हुए बधाई दी है।