छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने किया राखी (देवकर) के धान उपार्जन केन्द्र का मुआयना
कलेक्टर ने किया राखी (देवकर) के धान उपार्जन केन्द्र का मुआयना
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 17 सितम्बर 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम राखी का दौरा कर आने वाले समय मे धान उपार्जन केन्द्र की तैयारियों के संबंध मे जायजा लिया। जिलाधीश ने उपार्जन केन्द्र की साफ-सफाई बेरिकेटिंग, शेड आदि के संबंध मे खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। ग्राम राखी (देवकर) मे नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395