खास खबरछत्तीसगढ़

बोड़ला। सावित्री साहू ने किया आवास का निरीक्षण-SABKA SANDESH

‌बोडला। नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री साहू ने बैगापारा वार्ड क्रमांक- 10 में जाकर नवनिर्मित आवास की स्थिति का जायजा लिया। एवं हितग्राहियों से मिलकर समस्याओं को जाना। ज्ञात हो कि नगरपंचायत बोडला के बैगा पारा में आदिवासी परिवारों का निवास झोपड़ी में हो रहा था, जिसकी स्थिति ठीक ना होने से एवं बरसात का मौसम होने से छत टपकने संबंधी दिक्कतों के चलते जिंदगी अस्त- व्यस्त चल रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए सावित्री साहू बैगा आदिवासियों के साथ ही साथ अपने पूरे पंचायत के सभी लोगों के आवास शिघ्राती-शीघ्र बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। आवास का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूरी ईमानदारी से हो एवं हिताग्रहियों को उसका उचित लाभ मिले। एवं आवास से वंचित हितग्राहियों को जल्द से जल्द लाभ दिलाने के क्षेत्र में कार्य किया जाना। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत की अध्यक्षा सावित्री साहू के साथ नगर पंचायत सीएमओ अश्वनी शर्मा, इंजीनियर राजेश पाथर, रामचरण साहू, परेटन धुर्वे हितग्राही अमरौतीनबाई, बैजू, पटेल बैगा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button