*थानखम्हरिया के हाईस्कूल में कोरोना की दस्तक, स्कूल सहित नगर में दहशत*
*(लम्बे अरसे के बाद थानखम्हरिया तहसील सहित ज़िला में संक्रमण का लगातार दूसरा मामला)
*बेमेतरा:-* ज़िले सहित थानखम्हरिया क्षेत्र में लगातार दूसरे कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसमे इस बार नगर पंचायत थान खम्हरिया के हाईस्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित मिलने से विद्यालय कैंपस सहित नगरभर में दहशत की स्थिति पैदा कर दी है। जिसमे जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जब विद्यालय में कोविड लक्षण वाले छात्राओं का स्कूल परिसर में कोरोना टेस्ट हुआ तो एक स्कूल में अध्ययनरत एक छात्रा पॉजिटिव पायी गयी है। चूंकि इन सबमे सबसे गम्भीर बात उक्त विद्यालय कैम्पस में कन्या एवं बालक प्राथमिक शाला व कन्या पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित चार स्कूल एक ही कैम्पस में संचालित हो रही है। जहाँ कुल मिलाकर 1050 छात्र-छात्राएं अध्यापन करती है। वही इन दिनों कोविड गाइडलाइंस के तहत 50 प्रतिशत उपस्थिति के हिसाब से करीब 500 छात्र-छात्राएं रोजाना स्कूल आ रही है। जो एक ही गेट से आना-जाना एवं शारिरिक दूरी जैसे लापरवाही के साथ खतरा बढ़ गया है। हालांकि एहतियात के तौर पर कुछ दिनों के लिए साजा एसडीएम व नगर सीएमओ की ओर से स्कूल बंद कराने की बात सामने आ रही है।जिसमे सेनेटाइज व नए दिशानिर्देश के साथ स्कूल खोलने के आसार ज़िले के थान खम्हरिया में नज़र आ रहे है। बता दे कि पूर्व में स्कूल खोलने के पहले पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल खोलने एवं संचालन के सम्बंध में बैठक की थी।जिसमे सभी के द्वारा न खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थीं। जिसके बावजूद बच्चों की पढाई के नुकसान को देखते हुए जारी रखने का सहमति मिल गयी थी। जिसमे अभी कोरोना की सेंधमारी और दस्तक ने फिर पालको, शिक्षकों एवं नगरवासियों की चिंता बढ़ा दी है।गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व थानखम्हरिया क्षेत्र के ही हाड़ाहुड़ी पंचायत में एक महिला कोविड संक्रमित पायी गई थी, जो लंबे अरसे के बाद क्षेत्र सहित ज़िला की पहली मरीज बताई जा रही है। वही अब दूसरे केस ने तो नगर पंचायत थान खम्हरिया के रहवासियों की नींद उड़ा दी है।कोरोना की दस्तक ने नगरवासियों को सुरक्षा के मद्देनजर फिर सोचने पर विवश कर दिया है।