*साजा पुलिस ने नगदी रकम के साथ छह सटोरियों को धर दबोचा*
*बेमेतरा:-* साजा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा व सोमईकला में विभिन्न स्थानो आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें छह आरोपियों के खिलाफ छह मामला बनाया गया है जिसमे 36 साल के प्रेमदास बंजारे पिता गन्नू दास, 25 साल के राजाबाबू बारले पिता तारण बारले, 29 साल के राकेश वर्मा पिता कखू वर्मा, 34 साल के सुनील बंजारे पिता धनराज बंजारे, 30 साल के गोपाल बंजारे पिता देवाली बंजारे साकिनान कोदवा थाना साजा, 34 साल के प्रदीप साहू पिता रोहित साहू उम्र 34 साल साकिन सोमाईकला थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 13,055 रुपये एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक विजय साहू, आरक्षक रामेश्वर पटेल, नरेन्द्र ठाकुर, गोपाल सिंह, जय किशन साहू, येमन बघेल, रोशन वर्मा, उमा शंकर ठाकुर, दीनानाथ वर्मा, गौरीशंकर शर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।