शिक्षा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर जिला प्रतिनिधि मंडल ने उपसंचालक को ज्ञापन सौंपा
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में दिनांक 15.07.2019 को, संचालक माननीय श्री जितेंद्र शुक्ला से मिलने इंद्रावती भवन नया रायपुर पहुंचा। परन्तु विधानसभा सत्र होने के कारण संचालक महोदय से मुलाकात नहीं हो पाया । संगठन के पदाधिकारियों ने उप संचालक श्री बी.एन. मिश्रा से मिलकर वर्ष 2010 से 2014 तक नियुक्त शिक्षा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की ।
इससे पूर्व संचालक महोदय द्वारा जिला पंचायत कोण्डागांव के मार्गदर्शन के आधार पर एक पत्र जारी कर लेख किया है कि बिना बी.एड/डी.एड के नियमितीकरण किया जाना उचित नहीं होगा परंतु माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सभी को वेतन वृद्धि की पात्रता होगी । इस विषय पर जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने न्यायालय के निर्णय एवं छत्तीसगढ़ पंचायत शिक्षाकर्मी (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) अधिनियम 2007 का हवाला तदेते हुए इस नियम के अधीन नियुक्त शिक्षा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग रखी ताकि जुलाई 2019 में संबंधित शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जा सके । इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उप संचालक महोदय ने माननीय संचालक जितेंद्र शुक्ला जी से चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।
कोण्डागांव जिला प्रतिनिधि मंडल ने संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ को व्याख्याता एल. बी. संवर्ग जो प्रभारी प्राचार्य के रूप मेंं सेवा प्रदान कर रहे हैं, उन्हें आहरण संवितरण अधिकार प्रदान किया जाय संबंधित मांग रखते हुए अपना ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रकांत जैन, जिला पदाधिकारी इरशाद अंसारी, आर.के.कौशिक, सोमी राम नेताम एवं कमलेश मंडावी सम्मिलित रहे ।