Uncategorized
*हादसे की सूचना पर कलेक्टर पहुंचे ग्राम खेड़ा, जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को प्रदान की 4 लाख रुपये की प्रशासनिक सहायता राशि*

*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत मारो पुलिस चौकी में ग्राम खेड़ा में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला और एक युवती का दबने से आकस्मिक मौत की खबर पर बेमेतरा कलेक्टर विलास भोसकर सन्दीपान ने उक्त गांव के घटनास्थल का अगले दिन त्वरित दौरा किया। जहां पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी लेते हुये परिजनों से हालचाल जाना। इस दौरान नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम खेड़ा निवासी मृतका ईश्वरी यादव के परिजनों को 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।कलेक्टर सन्दीपान ने आरबीसी 6-4 में निहित प्रावधानो के तहत सहायता राशि का चेक मृतका ईश्वरी के पिता- तीरथि यादव को सौंपा। जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए यह मदद पहुंचाई गई।