छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजभाषा पखवाड़ा की प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित: Official language fortnight competition results declared

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संपर्क व प्रशासन-राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन देने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है, जिसमें राजभाषा हिंदी पर आधारित विविध प्रतियोगिताओं आयोजनों व गतिविधियों के माध्यम से हिंदी के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम किए जाते हैं।
इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए, कोविड-19 उचित व्यवहार अनुपालन सुनिश्चित करने समस्त प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन आयोजित की गई थीं। सर्वप्रथम राजभाषा पखवाड़ा के उद्घाटन अवसर पर गत 1 सितंबर को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेता इस प्रकार रहे-संयंत्र स्तर पर सुरेश कुमार नागदेव-प्रथम, लोकेश कुमार जगताप-द्वितीय, जी पी पटेल-तृतीय, जयश्री कुमारी-सांत्वना। माइन्स स्तर पर-संजय कुमार श्रीवास्तव-प्रथम, सौरभ कुमार-द्वितीय, ईश्वर लाल डड़सेना-तृतीय, घनश्याम पारकर-सांत्वना।

इसके उपरांत गत 3 सितंबर को ऑनलाइन तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वें वर्ष के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में तात्कालिक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का विषय रखा गया था। आजादी का अमृत महोत्सव, भिलाई इस्पात संयंत्र के संदर्भ में। इसमें संयंत्र व माइन्स स्तर के सभी कार्यपालक एवं गैर कार्यपालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संयंत्र से कुल 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया व माइन्स क्षेत्र से कुल 13 प्रतिभागियों ने इसमें अपनी प्रतिभागिता दी।
वहीं  6 सितंबर को तात्कालिक काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था भिलाई की रेल पाँतों की गौरव गाथा। इसमें संयंत्र स्तर के विजेता इस प्रकार रहे, अनिल कुमार अग्रवाल-प्रथम, अर्चना अतिका सिंह-द्वितीय, दुर्गेश वर्मा-तृतीय, यामिनी ताम्रकार-सांत्वना। माइन्स स्तर पर अमित प्रखर-प्रथम, आशुतोष त्रिपाठी-द्वितीय, संतोष कुमार ठाकुर-तृतीय, अमित कुमार सिन्हा-सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजभाषा पखवाड़ा के दौरान अंतिम प्रतियोगिता 8 सितंबर को थी  8 सितंबर को आयोजित तात्कालिक चित्र देखें-कहानी लिखें प्रतियोगिता, जिसमें संयंत्र स्तर पर विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे-अर्चना अतिका सिंह-प्रथम, शत्रुंजय तिवारी-द्वितीय, पी सुरेश नायर-तृतीय, सुरेश कुमार नागदेव- सांत्वना। माइन्स स्तर पर अमित प्रखर-प्रथम, आशुतोष त्रिपाठी-द्वितीय, घनश्याम पारकर-तृतीय, संतोष कुमार ठाकुर-सांत्वना।

Related Articles

Back to top button