छत्तीसगढ़
संबलपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का सकीर्तन समारोह का भव्य आयोजन किया गया

संबलपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का सकीर्तन समारोह का भव्य आयोजन किया गया
ग्राम संबलपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सकीर्तन समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है आचार्य पंडित श्री हरीश कुमार शर्मा जी अमोरा वाले आचार्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्री राम नाम सकीर्तन का शुभारंभ किए जिसमें परसदा पथरिया हरि कीर्तन मंडली द्वारा श्रीराम नाम सकीर्तन का शुभारंभ किया गया एवं समस्ता ग्रामवासी उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395