पूर्व केबिनेट मंत्री पाण्डेय अपने जत्था के साथ कांवर यात्रा लेकर बाबाधाम के लिए हुए रवाना
भिलाई। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय सोमवार को सुबह पौने दस बजे अपने सेक्टर 9 निवास से कांवर यात्रा लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्री पाण्डेय ने बाबाधान जाने वाली लग्जरी बस अगरबत्ती जलाकर एवं नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की उसके बाद बाबा प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं उनके साथ बस एवं अन्य लग्जरी वाहनों में बाबा प्रेम कॉवरिया संघ के अध्यक्ष रमेश माने,मनीष पाण्डेय,अनुप तिवारी, चिन्ना कैशवल्लू, संतोष गिरी, अशोक सेन, वशिष्ठ वर्मा, प्रहलाद सिंह, गगन पाण्डेय, मदन तिवारी, मनीष नायक, योगेन्द्र पाण्डेय, धीरज शुक्ला, विनोद सिंह, अश्वनी तिवारी, सुधांषु सिंह, दिलीप केशरवानी, मनोज तिवारी, प्रहलाद सिंह सहित 85 लोगों का जत्था भी रवाना हुए।
इस दौरान श्री पाण्डेय का जत्था सेक्टर-5 गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करके सेक्टर-6 सेन्ट्रल एवेन्यू होते से होते हुए मुर्गा चौक से पॉवर हाउस भोले नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रायपुर, बरगड़, झारसुगढा, राउलकेला, खूटी, रॉची से सुल्तानगंज के लिए प्रस्तान किये। सुल्तानगंज, गंगा स्नान कर अपनी-अपनी कॉवर सजा कर सभी यात्री बम अपनी पद यात्रा प्रारंभ करेंगे जो बोल-बम का नारा लगाते हुए बाबाधाम देवघर पहुॅँच कर बाबा बैद्यनाथ को जलाअभिशेक व पूजा अर्चना करेंगे।
इस दौरान प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 19 साल से हम लोग लगातार सावन के महिने मे बाबाधाम जा रहे हैं और अपने,अपने परिवार, नगर और समाज सहित प्रदेश की सुख समृद्धि एवं विकास के लिए प्रार्थना करते हैं और इस इसके साथ ही प्रदेश में अच्छी बारिश और अच्छी फसल हो इसके लिए प्रार्थना करेंगे। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि जो कुछ भी इस संसार में है वह सब बाबा की इच्छा से ही है। हम जो कुछ भी कर पा रहे है, वह भी बाबा की इच्छा से है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रदालु बाबाधाम की कठिन यात्रा करते हैं। जो लोग किन्ही कारणों से बाबा धाम की यात्रा नही कर पाते वह कांवर यात्रियों की सेवा कर अपनी मनोकामना बाबा तक पहुंचाते हैं।
श्री पाण्डेय के बाबाधाम रवानगी के पूर्व उनके निवास स्थान पर नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर राव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम संजय जे दानी, भाजपा नेता रविन्द्र सिंह, एस अनिल कुमार, ठाकुर रंजीत सिंह, भाजना नेत्री एवं कवित्री नीता कम्बोज सहित सैकड़ो लोगों ने बोलबम का नारा लगाते हुए पुष्प गुच्छ एवं फूलमाला से स्वागत किया।
ग्लोब चौक में चन्ना केशवल्लू के नेतृत्व में पाण्डेय का हुआ स्वागत
पूर्व राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे के बाबा धाम रवाना होने के दौरान ग्लोब चौक सेक्टर सात में भाजपा नेता चन्नाकेशवल्लू के नेतृत्व में करीब सौ लोगों ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय एवं बाबाधाम जाने वाले भक्तों का फूल माला से स्वागत किया गया। यह स्वागत भाजपा नेत्री नीता चौरसिया, जी अमर, पदमनाभन, रवि, प्रीतम साहू, नाग, शाहिदा परवीन, ज्योति ठाकुर, सहित सत्य सांई समिति की महिलाएं, रेली समाज के युवकों ने किया।
सेन्ट्रल एवन्यू सेक्टर 6 में पूर्व नगर निगम के जोन अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के भागचंद जैन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय का स्वागत फूल माला के साथ ही फूल बरसाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर श्री नटराजन, रजनीकांत पांडे, अशोक जैन, अजय खेड़कर, राजेश गुप्ता, कमलेश दुबे, महेन्द्र शर्मा, जोगेश्वर सोना, हरीश टंडन, राजा आचार्य सहित बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने स्वागत किया। इसके अलावा बाबा धाम रवाना होने वाले श्री पाण्डेय सहित सभी भक्तों का सेक्टर 2 में पार्षद जे श्रीनिवासराव, के नेतृत्व में भी हां के स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा बडी संख्या में लोगों ने बीएसएनएल चौक, मुर्गाचौक, पॉवर हाउस, खुर्सीपार, भिलाई तीन में श्री पाण्डेय का पुष्पमालाएवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।