छत्तीसगढ़

सुहेला क्षेत्र के समस्याओं को लेकर रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनील कुमार सोनी जी से मुलाकात

सुहेला क्षेत्र के समस्याओं को लेकर रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनील कुमार सोनी जी से मुलाकात कर सुहेला से मोहरा तक और मोहरा से पडकीडीह मुहरेगा से मोहरा गाडाभाठा एवं नेवारी पहुंच मार्ग और भटभेरा से नयापारा पहुंच मार्ग तक जर्जर सड़क मार्ग को बनाने के लिए डी एम एप फंड से बनाने की मांग किया गया उक्त मांगों को लेकर आदिति बघमार जिला पंचायत सदस्य शिव

 

कटारिया मंडल अध्यक्ष रामकुमार साहू प्रधानमंत्री प्रचार-प्रसार मंडल अध्यक्ष चैनकुमार जयसवाल जितेंद्र कुमार निषाद उपसरपंच नरेंद्र कुमार साहू आदि लोग शामिल हुए

Related Articles

Back to top button