खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शराब बंदी पर सदन में घिरी सरकार, जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- “बंद नहीं करना है तो खुलेआम बिकवाओ”

रायपुर। प्रदेश में शराब दुकानों से प्राप्त राजस्व का मामला सदन में उठा. मंत्री के जवाब ने असंतुष्ट जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि यदि शराब बंदी नहीं करनी है तो खुलेआम बिकवाओ. इसके पहले बसपा विधायक इंदु बंजारे ने मामला उठाते हुए कहा कि शराब बन्द करने की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. अब प्लास्टिक की बॉटल में सरकार शराब बेच रही है. मंत्री अकबर ने कहा कि शराबबंदी को लेकर समिति गठित की गई है, जब समिति की रिपोर्ट आएगी तब शराबबंदी की जाएगी. जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि शराबबंदी के मुद्दे पर ही सरकार में आये हैं, लेकिन अपना वादा भूल गई है सरकार. शंकरनगर चौक पर मुख्यमंत्री का बड़ा होर्डिंग लगा है जिसमें प्लास्टिक हटाने का जिक्र है, लेकिन सरकार खुद प्लास्टिक की बॉटल में शराब बेचकर प्लास्टिक का कचरा बढ़ा रही है. चखना दुकान खोलने के नाम पर हंगामा मचा हुआ है. मो.अकबर ने कहा कि शराबबंदी को लेकर दो अलग-अलग समिति बनाई गई है. इसे लेकर राजनीतिक दलों के सदस्यों की भी समिति बनाई गई है.

Related Articles

Back to top button