Uncategorized

*सोमईखुर्द में छात्राएं स्कूल जाने समय-दूरी की बचत के चक्कर मे मोल ले रही खतरा, वीडियो वायरल*

*बेमेतरा:-* ज़िले के साजा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोमईखुर्द से इन दिनों एक गम्भीर मामला सामने आ रहा है, जहां स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल जाने समय एवं दूरी बचाने के एवज के रोजाना कीचड़युक्त दलदल भरे कच्चे सड़क के सहारे होकर गुजरना कर आवगमन कर रहे है। जिसमे इन दिनों गाँव की छात्राओं का बेलतरा स्कूल जाने के लिए पहुंच मार्ग पर भारी जद्दोजहद एवं कड़ी मशक्कत करती नज़र आ रही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सोमईखुर्द के स्कूली बच्चे छात्र-छात्राएं एवं अन्य ग्रामीणजनों को बेलतरा एवं ठेलका जाने पक्की सड़क से दस किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है, वही कच्ची सड़क से कुछ किलोमीटर में फासला तय कर देती है।जिससे ग्रामीण एवं स्कूली छात्राएं इसी मार्ग से लगातार बरसात में आवागमन कर रही है। जहाँ नहरों का पानी होने एव कुछ महीनों से पहुंच मार्ग टूट जाने से रोजाना मुश्किल भरे मार्ग पर चलकर निकटवर्ती बेलतरा, बेलगाँव व ठेलका घूमकर वैकल्पिक मार्गो के सहारे आना पड़ रहा है।जो कि क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी एवं मुश्किल भरा साबित हो रहा है, शासन-प्रशासन को इस सम्बंध में तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सोमईखुर्द की महिला सरपँच रीता मिश्रा ने बताया कि गाँव से बेलतरा जाने के जो मार्ग है वो बहुत दुर्गम पड़ता है पड़ता है। वही गाँव से बेलतरा जाने शॉट कट कच्चा मार्ग है, जहाँ शॉटकट के चक्कर मे लोग आवागमन करते है, जो कि गलत एवं खतरनाक है,क्योंकि बरसात सीजन होने के कारण रास्ता खराब हो जाता है।

Related Articles

Back to top button