छत्तीसगढ़

करूवा व्यपवर्तन योजना से सिंचाई सुविधा बढ़ी Irrigation facility increased due to Karuva diversion scheme

करूवा व्यपवर्तन योजना से सिंचाई सुविधा बढ़ी

देव यादव S S NEWS BEMETARA

बेमेतरा 15 सितम्बर 2021-बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के करूवा व्यपवर्तन योजना का निर्माण लगभग 40 वर्ष पूर्व किया गया था । जिसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 1452 हे . के विरूद्ध नहर प्रणाली के जीर्ण – शीर्ण होने के कारण सिर्फ 423 हे . में सिंचाई संभव हो पा रहा था ।

 

इस कमी की पूर्ति हेतु शासन को प्रेषित मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर 01 फरवरी 2018 को राशि रू. 1015.00 लाख प्राप्त हुई थी। जिसका कार्य निविदा के तहत् कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में 18 ग्रामो को सिंचाई सुविधा सुलभ सरल तरीके से प्रदाय किया जा रहा है। इस व्यपवर्तन योजना की नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य का प्राक्कलन छ.ग. शासन वित्त मंत्रालय में प्रक्रियाधीन है। इस योजना से साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकोला, बहेरा, बहुनवागांव, बैजी, गांगपुर, घिवरी, झाल, कंदई, कन्हेरा, करचुवा, कारेसरा, केवांछी, खुरूसबोड़, कुर्रा, पद्मी, समुंदवारा, सैगौना, सूखाताल ग्रामों के कृषकों को सिंचाई का लाभ मिल रहा है। जिससे अंचल के कृषको में हर्ष व्याप्त है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button