ग्राम कुड़ेमा में 19सितम्बर को किया जाएगा एक दिवसीय भव्य मानसगान का आयोजन
छुरा गरियाबंद
रिपोर्ट भूपेंद्र गोस्वामी
**ग्राम कुड़ेमा में 19सितम्बर को किया जाएगा एक दिवसीय भव्य मानसगान का आयोजन*
छुरा अंचल का ग्राम कुड़ेमा मे जय बघरन पाठ ग्राम विकास समिति का तत्वावधान में एक दिवसीय भव्य मानस गान रामायण का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ 19/09/2021दिन रविवार को सुबह 09बजे गणमान्य अतिथियों के हाथों से दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा समापन संध्या काल में होगा मानसगान कथा में दूरस्थ क्षेत्रों से मानसगान कला को ग्राम कुडे़मा बिखरने के लिए सुकन्या मानस परिवार ग्राम पतोरी बेलर,जय शंकर मानस परिवार ग्राम चिखली,विध्यवासिनी महिला मानस परिवार गोकुलपुर धमतरी, मधुरिमा मानस परिवार बरौडा चौक महासमुंद,जय किरण मानस परिवार ग्राम पाली फिंगेश्वर, मंगलम मानस परिवार ग्राम घुटकू नवापारा, हंस वाहिनी मानस मंडली ग्राम मोटानवापारा उड़ीसा,का प्रस्तुती दिया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष चैतराम यादव, एवं उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ध्रुव एवं ग्राम वासियों ने अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र वासियों को मानष सम्मेलन शामिल होने का निवेदन किया है।