छत्तीसगढ़

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हो रहे धर्मातरंण के विरोध

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हो रहे धर्मातरंण के विरोध में भाजपा मण्डल सुहेला द्वारा सुहेला तिगड्डा से थाना तक रैली निकालकर थाना प्रभारी को इस पर तत्काल रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में स गॉव गाँव में धर्मातरंण का गंदा खेल खेला जा रहा हैं जिस पर अंकुश लगाने के बजाय प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को खुले आम संरक्षण दे रही है भाजपा इसका पुरजोर विरोध करती है तथा इस पर तत्काल अंकुश लगाने की माँग प्रसाशन से करती है इस अवसर पर भाजपा मण्डल शिव कटरिया ने कहा छग के भोले भाले आदिवासियों को लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करा रही है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जनपद सदस्य डाँ किशोर ठाकुर,संतोष नायक,थानेश्वर बघमार,डाँ धनीराम साहू,हेमंत बघमार,श्यामलाल बघमार,करण वर्मा,युगल किशोर वर्मा,रामकुमार साहू,रिखीराम साहू,चैनकुमार जायसवाल ,दिनेश चवरे,जमीर खान,संदीप वर्मा,डोमार देवांगन,डुमन अनंत,राकेश साहू,रोशन साहू,अनिल साहू,निकेश देवांगन,रवि वर्मा,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button