
बोड़ला। गणेश उत्सव पर्व में पंचमी के दिन बोड़ला नगर में सभी समितियों द्वारा गणेश जी की महाआरती किया गया सभी स्थानों में श्रद्धालुओ का जमावड़ा देखने को मिला सभी अपने घरों से थाली सजाकर गणेश जी के आरती में सम्मलित हुवे कई समितियों द्वारा थाली सजावट प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस महाआरती में नगर के दक्षिणमुखी गणेश उत्सव समिति,सत्यम गणेश उत्सव समिति, सम्राट गणेश उत्सव समिति, एकता गणेश उत्सव समिति, मां शारदा गणेश उत्सव समिति, हरि ओम गणेश उत्सव समिति, मां संतोषी गणेश उत्सव समिति, गौरी गणेश उत्सव समिति का विशेष सहयोग प्रदान हुआ आने वाले अष्टमी को गणेश जी की महाआरती नगर में बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा