छत्तीसगढ़

15 से 30 सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा 

15 से 30 सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा
नारायणपुर 14 सितम्बर 2021- जिले में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के दौरान् योजनांतर्गत् सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, योजनांतर्गत् निःशुल्क ईलाज की
 जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं योजनांतर्गत् क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जानी हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने जानकारी देते हुए बतााया कि इस अवधि में समस्त ग्राम पंचायतों में वी.एल.ई. एवं कॉमन सर्विस सेन्टर तथा पंजीकृत चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक पंजीयन किया जायेगा। साथ ही छुटे हुए समस्त हितग्राही जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे नजदीकी ग्राम पंचायतों में वी.एल.ई. एवं कॉमन सर्विस सेन्टर तथा पंजीकृत चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क अवश्य बनाये। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लेकर आवे । उक्त अवधि में ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले समस्त मरीज अपने साथ राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अवश्य आवे एवं आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाये। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंम्बर 104 एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है। 30 सितम्बर के पश्चात ग्राम पंचायतों में वी. एल.ई. एवं कॉमन सर्विस सेन्टर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क नहीं बनाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button