छत्तीसगढ़
होटल मेनेजमेंट एंव प्लास्टिक इंजीनियरिंग विषयों में प्रवेश हेतु 18 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

होटल मेनेजमेंट एंव प्लास्टिक इंजीनियरिंग विषयों में प्रवेश हेतु 18 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर 14 सितम्बर 2021-इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन में

बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन तथा सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी (सीपेट) रायपुर में प्लासिटक प्रोसेसिंग कोर्स में डिप्लोमा/डिग्री हेतु नारायणपुर जिले के इच्छुक आवेदक तथा उक्त कोर्सेस में प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थी स्पान्सरशिप हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय में संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण, तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शिक्षण षुल्क एवं हॉस्टल फीस का वहन किया जायेगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर निर्धारित है। अधिक जानकारी हेतु जिला कलेक्ट्रेड कार्यालय कक्ष क्रमांक 71 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।