*सीईओ-रीता यादव हुई जिलाबदर होकर पहुंची बलरामपुर, लीना मंडावी होंगी बेमेतरा की नई ज़िला पँचायत सीईओ*
*(ज़िला पँचायत में पूर्व सीईओ को दी गयी शानदार विदाई तो आगन्तुक नवीन सीईओ का हुआ भव्य स्वागत)*
*
बेमेतरा:-* राज्य शासन द्वारा विगत दिनों बेमेतरा मे पदस्थ जिला पंचायत सीईओ- रीता यादव के बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत सीईओ के पद पर स्थानानंतरण होने पर आज मंगलवार को जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। वहीं नवागंतुक बेमेतरा ज़िला पँचायत सीईओ- लीना कमलेश मण्डावी का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर- विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि शासकीय सेवा मे स्थानानंतरण, पदोन्नति एक सामान्य प्रक्रिया है। बलरामपुर एक आदिवासी बाहुल्य एवं वनांचल जिला है, वहां काम करने का एक अलग ही अनुभव होगा। नये स्थान पर नयी चुनौती एवं अवसर आयेंगे। मैं उम्मीद करता हूं, कि रीता अपने शासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का बखुबी निर्वहन करेंगी। मैं उनके स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। निवर्तमान सीईओ रीता यादव ने कहा कि बेमेतरा सीईओ के रुप मे उन्होने 14 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया था। 20 माह के कार्यकाल के दौरान पंचायत चुनाव का संपादन, कोविड संक्रमण से निपटना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये इसके अलावा शासन की सुराजी गांव योजना, मनरेगा का बेहतर क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। सीईओ- रीता यादव ने जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनता से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विदाई समारोह को संयुक्त कलेक्टर- ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ एसडीएम- विश्वास राव मस्के, साजा एसडीएम रश्मि ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग- मेनका चन्द्राकर, एसडीओवन विभाग-एमआर साहू, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रविकुमार, साजा कुमारी कांति ध्रुव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व- दुर्गेश कुमार वर्मा ने किया।