Uncategorized

*चने की उन्नत किस्म से शिवप्रसाद को अधिक उत्पादन प्राप्त*

*बेमेतरा:–* राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत विभागीय अफसरों की सलाह पर ज़िला क्षेत्र के एक किसान ने कृषि के रूप में चना फसल का उत्पादन कर मुनाफा अर्जित करने में सफ़लता पायी है।जो कि कॄषि क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। इस सम्बंध में लाभान्वित कृषक शिवप्रसाद साहू के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा चना फसल मे लोकल किश्म का उपयोग कर खेती करता था । मुझे कृषि विभाग के अधिकारियो के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के बारे मे बताया गया एवं उन्नत किस्म का बीज चना (किस्म-आरवीजी-201) 40 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर साथ ही कीटनाशक दवाई 01 लीटर बीजोपचार दवाई निःशुल्क प्रदाय किये और मैने उनके बताये अनुसार बोनी पद्धति कतार में अंतरवर्ती चना के साथ धनिया सीड ड्रील से बुवाई किया गया। जिसमें मुझे गत् वर्ष की तुलना में 3.50 क्वि. ज्यादा उत्पादन प्राप्त हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 18,500 प्रति हेक्टेयर अधिक शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button