नीलांचल सेवा समिति के सिंघनपुर कार्यालय का उद्घाटन…
*नीलांचल सेवा समिति के सिंघनपुर कार्यालय का उद्घाटन…*
बसना. सिंघनपुर में नीलांचल सेवा समिति का नया सेक्टर बड़े जोश और उत्साह के साथ जनहित कार्य के लिए शुभारंभ किया गया जिसमें हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए नीलांचल सेवा समिति एक गैर-सरकारी एनजीओ है।
ज्ञात हो कि नीलांचल भवन बसना से सिंघनपुर तक हजारों की संख्या में सैकड़ों मोटरसाइकिल में बाईक रैली बड़ी धूमधाम से निकाली गई. सिंघनपुर पहुंचने पर सबसे पहले तो निलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल का कीर्तन, ढोल, नगाड़े एवं डीजे के साथ जय जगन्नाथ स्वामी, जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर एवं श्री जगन्नाथ स्वामी जी के पूजा पाठ करके नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
तत्पश्चात श्री अग्रवाल नें आम जनता को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से आम जनता के सुख दुख में साथ देने का वादा किये।एवं क्षेत्रवासियों को श्रीफल एवं वस्त्र परिधान से सम्मानित किये। क्षेत्रवासियों से एवं बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिये, नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्य से लोग इतने खुश नजर आ रहे हैं कि हर क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति का गुणगान किया जा रहा है और लोग लगातार नीलांचल सेवा समिति से जुड़ते जा रहे हैं
नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालय शुभारंभ के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, रोहित प्रधान, चमरा स्वर्णकार, सव्यसचि बारिक, वेणुधर साहू, शिवकिशोर साहू, संतोष मांझी, सोनू छाबड़ा, भोज कुमार साहू, चमन सेन, किरन पटेल, उत्तर पटेल, उपेन्द्र पटेल, सतीश प्रधान, कन्हैया प्रधान, बिरेंद्र नायक, संतलाल नायक, अभिमन्यु साव, तपन भोई, धरम सिंग, रेशम प्रधान, राजेश मिश्रा, सुरेन्द्र पांडेय, डॉ. संजय गोयल, सोनू तिवारी, लोकेश प्रधान, हेमन्त बारिक, कमल साहू, त्रिलोचन प्रधान, सादराम अजय, केशव सेठ, लोचनप्रसाद साहू, फागुलाल साहू, किशोर कानूनगो, कमलध्यान पटेल, ब्रजेंद्र प्रधान, धनुर्जय पटेल, रक्षपाल विशाल, प्रेमलाल साहू, संतोष गुरु गोस्वामी, गोपाल गड़तिया, तिलक पटेल, श्रीमती मीरा, कल्पना, कांती यादव, कौशल्या पटेल, रीना पटेल, कमलया साहू के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।