छत्तीसगढ़

मुंगेली सबका संदेश न्यूज के जिला प्रतिनिधि कान्हा जायसवाल ने हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोंगो को शुभकामनाएं दी..

मुंगेली सबका संदेश न्यूज के जिला प्रतिनिधि कान्हा जायसवाल ने हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोंगो को शुभकामनाएं दी..

 

मुंगेली / सबका संदेश न्यूज के जिला प्रतिनिधि कान्हा जायसवाल ने मंगलवार को अपने पत्रकार साथी व आमजन को सोसल मीडिया के माध्यम से व व्यक्तिगत होकर अपनी मातृभाषा के साथ हिंदी का उपयोग करने का संकल्प लेने का आग्रह करते हुए कहा कि भारत को भाषाओं के साथ भी ‘आत्मनिर्भर’ होने की जरूरत है. पत्रकार कान्हा जायसवाल ने हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोंगो को शुभकामनाएं दी ।

हमारी प्यारी हिंदी

हमारी मातृ भाषा

हमारे राष्ट्र का मान है।

हमारे हिंदुस्तान की पहचान है।

वो भाषा जिससे देते हम अपनो को सम्मान है

हमारी प्यारी हिंदी

हमारी मातृ भाषा

जिसके हर शब्द में गहरा अर्थ है छिपता जैसे जन्म देने वाली जननी है मां

जिसको हर नवजात शिशु सबसे पहले है कहा

कहने को एक अक्षर का शब्द है मां

पर कितना गहरा अर्थ है रखता

अब अंग्रेजी का शब्द मॉम जिसका भी अर्थ है मां

पर क्या ये शब्द भी उतना ही गहरा अर्थ है रखता

न जाने क्यों अब लोग इसे बोलने से है कतराते

हर कोई हिंदी नही अंग्रेजी ही बोलना है चाहते

अब तो बस कहने को 14 सितंबर हिंदी दिवस है बचा

बाकि चारो तरफ अंग्रेजी बोलने का ही लोगो में है नशा

Related Articles

Back to top button