जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को दी गई विदाई Farewell given to District Panchayat CEO Rita Yadav
जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को दी गई विदाई
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 14 सितम्बर 2021-राज्य शासन द्वारा बेमेतरा मे पदस्थ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत सीईओ के पद पर स्थानानंतरण होने पर आज मंगलवार को जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। नवागंतुक सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि शासकीय सेवा मे स्थानानंतरण, पदोन्नति एक सामान्य प्रक्रिया है। बलरामपुर एक आदिवासी बाहुल्य एवं वनांचल जिला है, वहां काम करने का एक अलग ही अनुभव होगा। नये स्थान पर नयी चुनौती एवं अवसर आयेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि रीता अपने शासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का बखुबी निर्वहन करेंगी। मैं उनके स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। निवर्तमान सीईओ श्रीमती रीता यादव ने कहा कि बेमेतरा सीईओ के रुप मे उन्होने 14 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया था। 20 माह के कार्यकाल के दौरान पंचायत चुनाव का संपादन, कोविड संक्रमण से निपटना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये इसके अलावा शासन की सुराजी गांव योजना, मनरेगा का बेहतर क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। श्रीमती यादव ने जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनता से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विदाई समारोह को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती मेनका चन्द्राकर, एसडीओ वन एमआर साहू, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रविकुमार, साजा कुमारी कांति धु्रव, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा ने किया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395