डिलीवरी में लापरवाही से प्रसूता की मौत,बच्चे का नाल काटते समय अधिक खून बहने से महिला की हुई मौतKishore’s hard work paid off in the cultivation of Ashwaganga Maternal death due to negligence in delivery, woman dies due to excessive bleeding while cutting baby’s cord

डिलीवरी में लापरवाही से प्रसूता की मौत,बच्चे का नाल काटते समय अधिक खून बहने से महिला की हुई मौत
डिलीवरी में लापरवाही से प्रसूता की मौत, सास ससुर और आया के खिलाफ महिला की माँ ने कराया मामला दर्ज, शहर के मोहभठ्ठा वार्ड का मामला
बच्चे का नाल काटते समय अधिक खून बहने से महिला की हुई थी मौत
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 13 सितबंर :- बेमेतरा के मोहभठ्ठा वार्ड में प्रसूता की डिलीवरी के समय लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई। घटना 7 सितंबर की है। मामले में डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने पर सास ससुर और डिलीवरी कराने वाली आया के खिलाफ बेमेतरा थाने में धारा 304 (ए) 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया मृतका की माँ रामेश्वरी वर्मा ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मृतका की माँ रामेश्वरी ग्राम जिया निवासी के अनुसार उनकी बेटी धनेश्वरी वर्मा पति दुर्गेश वर्मा उम्र (22) साल मोहभठ्ठा का पहला बच्चा ऑपरेशन में हुआ था। दूसरी डिलीवरी ऑपरेशन से होना था। लेकिन 7 सितंबर को धनेश्वरी की सास कीर्तन बाई, ससुर धरम वर्मा ने लापरवाही बरतते हुए घर मे ही आया अनुरेखा मिर्झा से डिलीवरी करा दिया। इस दौरान लापरवाही बरतते हुए बच्चे का नाल काटते समय महिला का अधिक खून निकलने लगा। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। इधर उनके ससुराल वालों ने बेमेतरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुँचे। जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
सास ससुर और आया के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है, पुलिस जांच में जुट गई है
मृतका की माँ रामेश्वरी की रिपोर्ट पर कोतवाली बेमेतरा में
डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने पर सास कीर्तन बाई वर्मा ससुर धरम वर्मा और डिलीवरी कराने वाली आया अनुरेखा मिर्झा सिंधी पारा बेमेतरा निवासी के खिलाफ बेमेतरा थाने में धारा 304 (ए) 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395