देश दुनिया

गुजरात में कमाल दिखा चुके UP बीजेपी के उपाध्यक्ष एके शर्मा बोले- 2017 से बड़ी जीत हासिल करेंगे हमHindi Diwas: Vice President said – our languages ​​unity formula, Home Minister said – we are committed to the development of Hindi AK Sharma, Vice President of UP BJP, who has shown amazing in Gujarat, said – We will get a big victory from 2017

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) इकाई के उपाध्यक्ष एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा है कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2020) में उनकी पार्टी साल 2017 के मुकाबले अधिक सीटों पर  जीत हासिल करेगी. गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके साथ केंद्र और राज्य  दोनों में काम किया है. इस साल की शुरुआत में विधान परिषद सदस्य बने शर्मा जून में पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए. हालांकि इससे पहले उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में शीर्ष मंत्री पद दिए जाने की अटकलें थीं. फिलहाल वह प्रदेश के दौरे पर हैं. शर्मा ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में व्यापारियों और उद्योगपतियों के एक बड़े समूह से वार्ता ‘यह मेरा आइडिया था कि मैं लोगों से मिलूं. ऐसे में मैं पिछले तीन महीनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में जा रहा हूं और विभिन्न लोगों से मिल रहा हूं. यह मूलतः लोगों से जुड़ा हुआ है, जिसमें मैं लोगों को समझ रहा हूं और लोग मुझे.’

शर्मा अधिकतर मीडिया से बचते हैं और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद से किसी पत्रकार के साथ यह उनकी पहली बातचीत है. सोमवार को नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में शर्मा की बैठकों का तीसरा दिन था.  इस दौरान वह ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुए. बुद्धिजीवियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

‘मैं विभिन्न क्षेत्रों में परिस्थितियों को समझने और विकास कार्यों को देखने की कोशिश कर रहा हूं. यह मेरा व्यक्तिगत प्रयास है. इस प्रयास में पार्टी ने मुझे भी प्रेरित किया कि मुझे जाकर चीजों को समझना चाहिए. वह प्रक्रिया चल रही है. बौद्धिक बैठकें भी हो रही हैं. हम लोगों की अपेक्षाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अपने सर्वोत्तम प्रयास में उन्हें पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.’

इस बार और भी सीटें मिलेंगी- शर्मा
शर्मा ने  ब्राह्मणों तक उनकी पहुंच के बारे में एक सवाल पर कहा- ‘मैं ब्राह्मण, पिछड़ा और सभी समुदायों से मिल रहा हूं. मैंने सभी समुदायों के लोगों के साथ बातचीत की है.’  समाजवादी पार्टी की चुनौती पर बीजेपी MLC ने कहा- ‘मुझे यकीन है कि हम पिछले चुनावों से भी बेहतर जीतेंगे. हमें इस बार और भी सीटें मिलेंगी.’

शर्मा ने बताया कि वह सरकार में काम करते हुए अपने अनुभव लोगों के साथ साझा करते थे. शर्मा ने कहा- ‘दुनिया भर में कई ऐसे सर्वश्रेष्ठ प्रयास हैं, जिन्हें मैंने देखा है. मुझे आशा है कि उत्तर प्रदेश और उसके औद्योगिक और प्रबंधन केंद्र (नोएडा और ग्रेटर नोएडा में) इनको अपना सकते हैं. मैं उन प्रयासों को सभी के साथ साझा करने की कोशिश कर रहा हूं, चाहे वह मेरा परिवार हो या सहकर्मी.’

 

 

Related Articles

Back to top button