बीएसपी कर्मी प्रकाश चन्द्र मण्डल की कृतियों का हुआ विमोचन: Works of BSP personnel Prakash Chandra Mandal were released

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में कार्यरत् प्रकाश चन्द्र मण्डल के दो कृतियों का विमोचन समारोह बंगीय कृष्टि परिषद, सेक्टर-4 में आयोजित किया गया। इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक जी अच्युत राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कथाकार व लेखिका डॉ. नलिनी श्रीवास्तव एवं मुक्तकंठ के पूर्व अध्यक्ष तथा बीएसपी के पूर्व महाप्रबंधक रजनीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। समारोह का संचालन मुक्तकंठ साहित्य समिति के महासचिव एवं कवि ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बंगीय साहित्य संस्था के अध्यक्ष डॉ भवानी प्रसाद मुखर्जी, छत्तीसगढ़ आसपास के संपादक एवं मुक्तकंठ साहित्य समिति के संरक्षक प्रदीप भट्टाचार्य, समीर रायचौधुरी महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंचस्थ सभी अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल, प्रतीक चिह्न आदि भेंट कर कृतिकार प्रकाश चन्द्र मण्डल एवं मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल ने किया। विमोचित काव्य संग्रह का सरला शर्मा, दुलाल समाद्दार एवं समरेन्द्र बिश्वास द्वारा आलेख प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुक्तकंठ के प्रचार सचिव डॉ नौशाद सिद्दिकी, उपाध्यक्ष डॉ बीना सिंह, कारकारिणी सदस्य ओमवीर करण, बंगीय साहित्य संस्था के उपाध्यक्ष स्मृति दत्ता, बाणी चक्रवर्ती, दिपाली दास गुप्ता। गीता सरकार, पुलिन बिहारी पाल, मिथुन दास, रवीन्द्र नाथ देबनाथ, तडित मजुमदार, पल्लव चटर्जी, गायक दीपेन्द्र हालदार, देवब्रत राय, गोपेश रंजन, परितोष बनिक, परमिन्दर सिंह, तरुण कनरार, हेमंत जगम, देवाशीष बिश्वास, प्रियंका, नितिन राजन, मिथुन दास, आशुतोष देवांगन, शुभेन्दु बागची, आदि भारी संख्या में साहित्यकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। देवब्रत मजुमदार एवं गायक दीपेन्द्र हलदार बांग्ला एवं हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. बीना सिंह द्वारा किया गया।