सबका संदेश की खबर का एक बार फिर देखने को मिला असर

दुर्ग ग्रामीण / मामले के सज्ञान में आते ही सम्बंधित विभाग ने नाली निर्माण में बरती जा रही भारी अनियमितता और हो रहे भ्रष्टाचार कड़ी कार्यवाही करते हुए, जेसीबी लगाकर नाली को तोड़ा, और इसके साथ ही सख्ती दिखाते हुए चेतावनी भी दी कि दुबारा इस प्रकार की अनियमितता दिखाई दी तो इससे ज्यादा कड़ी कार्यवाही की जायेगी !
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व निर्माणकार्य चल रही अनियमितता की खबर सबका संदेश ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी ने ये कार्यवाही की है !
इस पुरे कार्यवाही को लेकर जब एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साइड सुपरवाइजर के घर मृत्युभोज का कार्यक्रम था जिसके चलते वो उस दिन साइड पर नहीं पंहुचा, और कार्य कर रहे कर्मचारियों ने मनमानी कर डाली, मामले को गंभीरता से लेते हुए तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई है, ताकि दुबारा से इस तरह की अनियमितता ना हो, वही जब हमने पुल निर्माण के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया की पुराने पुल की गुणवत्ता जांच ली गई है जिसके बाद उसका चौडीकरण किया जा रहा है !