देश दुनिया

कनाउजिया भवन मल्हार में भाजपा अनु. जाति मोर्चा मल्हार मंडल के प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न .BJP Anu in Kanaujia Bhawan Malhar. The first working committee meeting of Jati Morcha Malhar Mandal concluded.

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मल्हार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मां डिंडेश्वरी की भूमि मल्हार में संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या बैठक में शामिल हुए प्रथम बैठक परिचयात्मक बैठक रहा सबसे पहले भारत माता एवं बाबा साहब अंबेडकर जी एवं गुरु घासीदास बाबा जी तथा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जातिगत विषयों से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर समरसता के साथ काम करना है डॉक्टर साहब ने धर्मांतरणके विषय मे अपनी बात रखी. सभी को साथ लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा को संबल बनाना है. मस्तूरी विधानसभा का कोई भी परेशानी कोई भी दिक्कत मेरी निजी समस्या है मैं इसको हर हाल में इन समस्याओं से निजात दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सुर्या ने सभी मंडल पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति क्षेत्र में जाकर काम करने हेतु आह्वान किया .अनुसूचित वर्ग के युवाओं से मिलकर वर्तमान में किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं युवाओं को भारतीय जनता पार्टी में जोड़ने की बात की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के छोटी छोटी जन समस्याओं को भी अधिकारियों के पास रख कर उसका निराकरण कैसे किया जाए इस पर भी चिंतन करे एवम विधायक जी को अवगत कराएं सबका साथ सबका विकास सबका विस्वास इस बात को ध्यान में रखकर काम करना है चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति तक हमारी योजनाओं पहुंचे एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए शासन के द्वारा योजनाएं चल रही है उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। सभी के दुख सुख में साथ खड़े रहे इसके लिए भी उन्होंने सभी को आह्वान किया । लोकनाथ बंजारे ने स्वागत भाषण दिया एवं मंच संचालन महामंत्री सुरेश बंजारे ने की. कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया जिनमें राकेश टंडन ,पन्ना लाल ,खेमराज, संदीप ,सूर्यकांत, हरिशंकर, सुनील, विक्रम, प्रमोद, संजय, आदि युवाओ ने भाजपा का दामन थामा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व उपनेता प्रतिपक्ष छ. ग. विधानसभा विधायक मस्तूरी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी , भाजपा अनु. जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन(जिला पंचायत बिलासपुर), विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा (जनपद पंचायत मस्तूरी) मंडल के महामंत्री राजकुमार वर्मा, रंजीत सिंह मंडल अ जा मोर्चा के अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे महामंत्री सुरेश बंजारे, युवा मोर्चा के महामंत्री मि. इंडिया भार्गव, श्यामसुंदर , मानाराम टंडन, जितेंद्र राय,हरिशंकर, विक्की ,अमित ,भोजराम टंडन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button