गरियाबंद : छात्र को एक सत्र में दो विषयो की डिग्री जारी , प्रबंधन ने डिग्री को बताया फर्जीBemetara MLA Ashish Chhabra told the youth Congress workers how to work among the public Gariaband: Student issued degree of two subjects in one session, management told the degree to be fake
गरियाबंद : छात्र को एक सत्र में दो विषयो की डिग्री जारी , प्रबंधन ने डिग्री को बताया फर्जी
रिपोर्ट भुपेन्द्र गोस्वामी
छुरा गरियाबंद। कॉलेज छात्र को एक सत्र में एक ही विश्वविद्यालय से दो विषयो की डिग्री जारी होने का मामला सामने आया है। मामला छुरा के नवापारा (कोसमी) में संचालित ISBM विश्वविद्यालय से जुड़ा है। हालाकि मामला सामने अनेक के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक डिग्री को फर्जी बताया है और मामला की शिकायत दर्ज करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र लुकेश पिता बीरबल के पास ISBM विश्वविद्यालय की दो डिग्रिस है। दोनो डिग्रिस 2017-18 सत्र की बताई जा रही है। एक डिग्री मास्टर ऑफ आर्ट्स इन छत्तीसगढ़ी विषय की है और दूसरी मास्टर ऑफ सोशल वर्क विषय की है।
लुकेश के मुताबिक उसने एक डिग्री विश्वविद्यालय से रेगुलर एडमिशन लेकर पास के है और दूसरी डिग्री प्राइवेट परीक्षा देकर सेंटर से प्राप्त की है। दोनो ही डिग्रिस पर ISBM विश्वविद्यालय लिखा हुआ है और दोनो एक ही सत्र में जारी हुई है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब लुकेश ने डिग्री के सत्र को सुधरवाने के लिए डिग्री देने वाले सेंटर से संपर्क किया। सेंटर संचालक ने लुकेश को सीधे विश्वविद्यालय से संपर्क करने कहा। इसी बीच मामले की जानकारी मीडिया तक पहुंची।
“ताजा खबर” ने जब इस मामले में ISBM विश्वविद्यालय प्रबंधन से संपर्क किया तो मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री को फर्जी बताते हुए मामला की शिकायत दर्ज कराने का दावा किया है।
ISBM विश्वविद्यालय पर इस तरह का हाल ही में यह दूसरा गंभीर आरोप लगा है। इससे पहले विश्वविद्यालय पर एक कैदी को डिग्री जारी करने का आरोप लगा था, और अब एक साथ दो डिग्री जारी करने का आरोप लगा है।