छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बताएं जनता के बीच काम करने के तरीकेWorship of Lord Bhimsing in village Bundela by law Bemetara MLA Ashish Chhabra told the youth Congress workers how to work among the public

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बताएं जनता के बीच काम करने के तरीके

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने आज बेमेतरा विधायक कार्यालय में विधानसभा स्तरीय युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित किया तथा युवा कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा आम जनता से जुड़कर उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के गुर सिखाए तथा राज्य सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही साथ ही विधायक ने वर्ष 2023 की तैयारी हेतु बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाने को कहा
साथ ही आज विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के समक्ष ग्राम सहगांव से 20 युवा,ग्राम खम्हरिया (आर) से 14 युवा,ग्राम रांका से 12 युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा अध्यक्ष बंसी पटेल, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,कुशाल नायक,वसीम मुनिर, अजय सेन, विक्की मिश्रा ,शुभम वर्मा, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,प्रवीण शर्मा, प्रतीक दुबे ,धनंजय पाठक,सौरभ राघव,देवा गर्ग, यशराज साहू, राजू साहू,मनीष सिन्हा,अमित वर्मा, जयप्रकाश राज,खूबी चंद्राकर,रवि गुप्ता,राकेश वर्मा, सिद्धांत दीवान,अविनाश साहू, कुलेस्वर साहू, संदीप साहू सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button