छत्तीसगढ़

ग्राम कुसमी को शहर के मापदंडों अनुरूप विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं विधायक आशीष छाबड़ा MLA Ashish Chhabra is giving development works to village Kusmi according to the parameters of the city

ग्राम कुसमी को शहर के मापदंडों अनुरूप विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं विधायक आशीष छाबड़ा

मिला 83 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसमी में अयोजित लोकार्पण –भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा हुए शामिल
ग्रामवासियों ने अतिथिगणो का गड़वा बाजा के धुन राऊत नृत्य सहित भारी आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किए…
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा कहा की बेमेतरा जिले के सबसे बड़े ग्राम कुसमी जो अविभाजित मध्यप्रदेश में भी दुर्ग जिले की सबसे बड़ा ग्राम हुआ करता था ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जिसमें 32 लाख 96 हजार रूपये कार्यों का लोकार्पण तथा 50 लाख 45 हजार के कार्यों का भूमि पूजन किया है ज्ञात हो कि विधायक आशीष छाबड़ा अपने निर्वाचन पश्चात से ही पीग्राम कुसमी को एक शहरी क्षेत्र मानकर उसके अनुरूप ग्राम में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने हेतु प्रतिवृध भाड़ा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने ढाई वर्ष के अल्प कार्यकाल में जो कोरोना की कालीछाया से भी ग्रसित रहा है मैं आज तक 4.50 करोड़ से अधिक कार्य मात्र ग्राम कुसमी के लिए स्वीकृत कराया है जिसमें कुछ दिनों पूर्व स्वीकृत नल जल मिशन के तहत ग्राम कुसमी के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने संबंधित कार्य भी हैं विधायक आशीष छाबड़ा का अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्राम तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने में सफल रहे,जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य,पेयजल आवगमन हेतु बारहमासी सड़क शहीद शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित रखा है विधायक आशीष छाबड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी भी स्वयं करते हैं जिससे उन्हें लगातार ग्रामों की जानकारी रहती है विधायक आशीष छाबड़ा की सफलता तथा जमीनी स्तर पर क्षेत्र के लिए किए जा रहे कार्यों का प्रभाव दिखने लगा है ग्रामों में विकास कार्य अब धरातल पर दिखने लगे हैं
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से पशु आश्रय स्थल (गौठान) निर्माण कार्य 9.36 लाख़, शा.पूर्व. मा.शाला कुसमी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 5.84 लाख,प्राथमिक शाला भवन में आहता निर्माण कार्य 2.46 लाख एव 15 वित्त की राशि 15.66 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का फीता काट लोकार्पण किया एव आंगनबाड़ी भवन केंद्र निर्माण कार्य राशि 6.45 लाख, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य 4.10 लाख,मुख्य मार्ग से कुसमी बस्ती पहुंच मार्ग 19.94 लाख,कुसमी–लिमाही–देवादा मार्ग से कुसमी बस्ती पहुंच मार्ग 19.96 लाख रुपए का पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर भूमि पूजन किए.. इस अवसर पर श्रीमती हिरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, श्रीमती सरस्वती साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला प्रवीण शर्मा, संतोष साहू सरपंच, यशवंत मंडल,राधेश्याम देवांगन, रामकांत साहू,अविनाश साहू,मोतीराम साहू, कृष्ण महाराज जी , अजय ठाकुर, राजू साहू, सुभम वर्मा, हरसेवक सिन्हा, रूपेंद्र पाटिल,बीरेंद्र पाठक,महाराज कृष्ण,गोपाल साहू,लोकनाथ यादव,विष्णु शंकर,कमलेश साहू, मजू देवी साहू, तारामती,ज्योति साहू,किरण देवांगन,रामनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button