छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के धार्मिक एवम् पारंपरिक पर्व के साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु ग्रीन केयर Green care for environmental protection awareness with religious and traditional festivals of Chhattisgarh

बागबाहरा – छत्तीसगढ़ के धार्मिक एवम् पारंपरिक पर्व के साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी तीजा पर्व के अवसर पर ” एक पौधा मायके में ,दूसरा पौधा ससुराल में ” पर्यावरण संरक्षण तीजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन मोंगरापालिक ( तेंदू कोना) में नारी शक्ति सामाजिक एवम पर्यावरण प्रेमी श्रीमती बसंती साहू के मुख्य आतिथ्य में आचार्य कोमल कुमार के विजय शर्मा , राजेश शर्मा ,डॉक्टर रेवेंद्र साहू , रामप्रसाद साहू , विशेष आतिथ्य में तथा सुकालु दास महंत , स्वामी रितानंद सरस्वती , आचार्य मुकेश कुमार ,प्रताप साहू , मनीराम सेन, संतराम साहू ,सम्मानित अतिथियों के सानिध्य में पंडित भागीरथी दुबे के विशेष आयोजन में संपन्न हुआ ।सर्व प्रथम पूजा अर्चना पश्चात पंडित भागीरथी दुबे ,विजय शर्मा ,सुकालुदास महंत ने सुंदर रोचक कथा सुनाया । ग्रीन केयर अध्यक्ष विश्वनाथ पाणिग्रही ने तीजा मिलन पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बकमा निवासी स्व जनाब शेर मोहम्मद खान का विशेष रूप से स्मरण किया। ग्रीन केयर के डायरेक्टर अमूजूरी विश्वनाथ ने कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन सम्मानित अतिथियों एवम् तिझारिनो को शुभकामनाएं दिया । सभी तिजहरीनो को दो ,दो पौधे मायके एवम् ससुराल में लगाने दिए । साथ ही साड़ी एवम् मिष्ठान्न स्नेह भेंट के रूप में प्रदान किए । पौधे परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर एवम् वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत के द्वारा उपलब्ध किए गए जिसे आचार्य कोमल कुमार द्वारा तीजा पर्व स्थल तक पहुंचाए गए । इसी कार्यक्रम की अगली कड़ी में शिक्षक एवम् इतिहासकार मुकुटधर पांडेय सम्मान से सम्मानित विजय शर्मा को लेखन क्षेत्र एवम् मोहदी पठार की खोज सहित विभिन्न क्षेत्रों की सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।इस कड़ी मे कोरोना काल में जरूरत मंद लोगों तक भोजन , सुखा राशन ,सब्जी वितरण करने हेतु आचार्य कोमल कुमार कोसरगी , तथा कोरोना काल में निरंतर चिकित्सा सेवा देने वाले डॉक्टर रेवेंद्र साहू को सम्मानित किया गया । तिझारिन धेनु ,लोचन ,पूजा ,धनमोतिन ,मखियारीन , सधनी, अमोलिया , कुंती ,धनेश्वरी ,बोधनी , मीनाबाई ,पीला ,फुलेश्वरी , रामेश्वरी , सुनीता , चित्ररेखा ,दसमत नीरू ,नीता ,डॉक्टर वीना ,एवम अन्य माताओं को पौधे आदि प्रदान किए गए । पौधे उपलब्ध कराने हेतु वन विभाग का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का संचालन पंडित भागीरथी दुबे ने किया ।

Related Articles

Back to top button