हिन्द सेना कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संजय के प्रयास से साहू समाज को मिली जमीन, Sahu Samaj got land due to the efforts of Hind Army Executive State President Sanjay

भिलाई। हिंद सेना समाज सेवी संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एल्डरमेन संजय साहू के अथक प्रयास से कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार के द्वारा 10 डिस्मील जमीन साहू समाज को भूमि आवंटन किया गया है। साहू समाज को भूमि आबंटित किये जाने पर साहू समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए ऐल्डमैन व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संजय साहू का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन कर कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से संगम साहू चरोदा,साहू समाज के पदाधिकारि भिलाई तहसील अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू, पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भिलाई 3 रामकुमार साहू,विनोद साहू, ईकाई अध्यक्ष नेतराम साहू, अरुण साहू, ओकेश साहू, प्रहलाद साहू, संतोष साहू सिरसा, ताकेशवर साहू ,शिव नारायण साहू, बलदेव साहू,बालकरण साहू, प्रकाश साहू, दीनदयाल साहू, मिथलेश साहू, परमा साहू, मनोज साहू, बालमुकुंद साहू, जयनारायण साहू, सीता साहू, भावना साहू, सावित्री मनोज साहू, वेद प्रकाश शर्मा, राकेश वर्मा, अभिनव बघेल, नरेश भोयर, दिगंबर आदि उपास्थि थे।