छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन, Induction program organized in Shankaracharya College

भिलाई। शंकराचार्य महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा शनिवार 11 सितंबरको दोपहर 12.30 बजे बी.एस. सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम के तहत सर्वप्रथम रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष विकास चंद्र शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के संबंध में जानकारी देते हुए यहां संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को पावर पॉइंट के माध्यम से अवगत कराया, साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों को बताते हुए कहां कि हमारा महाविद्यालय संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम व एकमात्र अशासकीय महाविद्यालय है जिसे मार्च 2021 में नैक द्वारा । ग्रेड प्राप्त हुआ है।

इस महाविद्यालय की स्थापना हुए 25 वर्ष होने पर रजत जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसका थीम है सेव इको सिस्टम। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल डॉ. रक्षा सिंह ने  अपने उद्बोधन में कहा कि  त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को  प्रति वर्ष दो सर्टिफिकेट कोर्स करना अनिवार्य है।

महाविद्यालय के अतिरिक्त निर्देशक डॉ .जे. डी पी राव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रूचि के अनुसार अन्य गतिविधियों में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करें। द्वितीय पाली प्रभारी डॉ अर्चना झा ने बताया कि उनकी कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है जिसकी समय सारणी ग्रुप में प्रेषित की जाएगी। यह प्रोग्राम कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराया गया। जिसमें विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकगण ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button