छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से अगस्त में कई क्षेत्रों में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, Bhilai Steel Plant did best in many sectors from April to August

डिस्पैच हेतु अब तक की सबसे अधिक 9,70,552 टन स्टील की हुई लोडिंग
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने माह अप्रेल से अगस्त, 2021 अर्थात् वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में उत्पादन के नए रिकार्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इन विभागों में शामिल हैं ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, यूआरएम तथा बीआरएम। संयंत्र ने अप्रेल से अगस्त, 2021 में 9,70,552 टन स्टील का लोडिंग कर डायरेक्ट डिस्पैच कर वित्त वर्ष 2019-20 के माह अप्रेल से अगस्त में 8,21,106 टन स्टील के लोडिंग के पिछले रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया गया है।

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने किया सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अगस्त
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अप्रेल से अगस्त, 2021 में 9,93,277 टन हॉट मेटल उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए अप्रेल से अगस्त, 2019 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 9,82,911 टन हॉट मेटल को ध्वस्त कर बेस्ट अप्रेल से अगस्त का नया कीर्तिमान रचा है।

एसएमएस-3 ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने अप्रेल से अगस्त, 2021 के दौरान 10,13,108 टन कास्ट स्टील प्रोडक्षन कर किसी भी अप्रेल से अगस्त माह के लिये सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। एसएमएस-3 ने यह रिकॉर्ड पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रेल से अगस्त माह में 7,00,075 टन कास्ट स्टील प्रोडक्षन के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया है।

एसएमएस-3 ने कुल कास्ट स्टील उत्पादन के साथ-साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से अगस्त माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6,20,877 टन कास्ट बिलेट उत्पादन और 3,92,231 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रेल से अगस्त माह में उत्पादित 4,05,157 टन कास्ट बिलेट और 2,94,918 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।

यूआरएम ने रचा कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, यूआरएम ने अप्रैल से अगस्त, 2021 में 2,77,533 टन फिनिष्ड रेल का उत्पादन कर, किसी भी अप्रैल से अगस्त की अवधि के लिए सबसे अच्छा उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है। यूआरएम ने यह रिकॉर्ड अप्रैल से अगस्त 2020-21 में स्थापित 2,62,817 टन फिनिष्ड रेल उत्पादन के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया।

यूआरएम ने अप्रैल से अगस्त, 2021 में 2,49,303 टन प्राइम रेल प्रोडक्षन का रिकॉर्ड, अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ, अप्रैल से अगस्त 2020-21 में बनाये गये 2,38,512 टन प्राइम रेल उत्पादन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बनाया है जो कि किसी भी अप्रैल से अगस्त की अवधि के लिए सबसे अच्छा उत्पादन का रिकॉर्ड है। यूआरएम जो दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस में रोल आउट करता है, चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे के लिए 60ई1 प्रोफाइल में नया आर 260 ग्रेड रेल का उत्पादन कर भारतीय रेल को प्रेषण कर रही है।

बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकार्ड
संयंत्र की अन्य मॉडेक्स इकाई, बार एंड रॉड मिल ने भी चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल से अगस्त अवधि में 2,67,187 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अगस्त 2020-21 में 88,561 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।

टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी बने रिकॉर्ड
बीएसपी ने टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी कई रिकॉर्ड दर्ज किये। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अपनी उत्पादकता को बढ़ाते हुए अप्रैल से अगस्त, 2021 में 1.983 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिदिन हासिल कर बेस्ट अप्रैल से अगस्त का नया कीर्तिमान रचा, जो कि पिछले अप्रैल से अगस्त, 2020 में प्राप्त उत्पादकता 1.93 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिदिन से बेहतर है।

Related Articles

Back to top button