छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
चलती ट्रेन से गिरी किन्नर, मौत, Kinnar falls from moving train, dies
भिलाईतीन। मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से आज सुबह करीब सवा 8 बजे गिरकर एक किन्नर की मौत हो गई है। किन्नर की लाश अप लाइन पर भिलाई.-3 स्टेशन से पहले गांधी नगर के पास मिली है वहां से काले रंग का बैग और नकली बाल का विग मिला है। घटना सुबह 8 से सवा 8 बजे के बीच का है। मृतक की उम्र करीब 30 साल के आसपास होने का अनुमान है। किसी ने भी किन्नर को ट्रेन से गिरते नहीं देखा। लेकिन जिस हालत में लाश मिली है उससे ट्रेन से गिरने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच पंचनामा के बाद शव को मरच्यूरी भिजवा दिया।