Uncategorized

*बेरला,भींभौरी क्षेत्र के कई गांवों मे हुआ राम सत्ता का आयोजन*

*बेरला /भींभौरी*:- किसी भी प्रकार के धार्मिक सांस्कृतिक पर्व के अवसर पर मंचीय एवं सनातनी कार्यक्रमों के आयोजन से उस पर्व की रौनक़ता मे चार चाँद लग जाते है। बीते गुरुवार को तीजा के पावन पर्व के अवसर पर नगर पंचायत बेरला एवं ग्राम पंचायत भींभौरी के आसपास के कई गांवों मे राम सत्ता का बेहतरीन आयोजन किया गया| जिसमें प्रभु श्री राम और कृष्ण की महिमा को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण जनों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा मे सुमधुर गीतों के माध्यम से मंच पर गायन किया गया। क्षेत्र के ग्रामीण बुजुर्गों की माने तो गावों मे राम सत्ता एक सांस्कृतिक एवं सनातनी पारम्परिक कार्यक्रम है जिसका एक दिवसीय आयोजन कई पीढ़ियों से किया जाता रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण कलाकारों की माने तो ग्राम वासियों के साथ साथ तीजा पर्व मनाने हेतु अपने मायके मे पधारे हुए महिलाओं ने भी राम सत्ता गायन मे बखूबी हिस्सा लिया जिससे की समस्त श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। विभिन्न गांवों मे रामसत्ता का एक दिवसीय आयोजन बीते गुरुवार को किया गया था। जिसमे संध्या कालीन की पावन बेला मे आराध्य देव भगवान राम की मूर्ति एवं तस्वीरों को पालकी मे सजाकर गांव की गलियों मे भ्रमण कराया गया! जिसके बाद शुक्रवार की शाम को विभिन्न घाटों पर विसर्जन किया गया।

Related Articles

Back to top button