छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवक कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ आंदोलन

भिलाई। युवा काँग्रेस के सुनियोजित कार्यक्रम के तहत देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबल और बाहुबल का प्रयोग करके विधायक तोडऩे की साजिश के खिलाफ  लोकतंत्र बचाओ नामक आंदोलन सुपेला चौक पर सैकड़ों युवा काँग्रेसियों द्वारा किया क्या? युवाओं ने हाँथो में तख्ती लेकर सडक़ पर मार्च कर लोकतंत्र बचाओ के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा काँग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद ने किया। शाहिद ने बताया कि, एक तरफ  देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी की बात करते है और वहीं दूसरी तरफ  उनके पार्टी के लोग सत्ता के लिए विधायकों को खरीद फ रोक कर भ्रष्टाचार व लोकतंत्र की हत्या कर रहे है। इस कृत्य को युवा काँग्रेस बर्दर्शत नही करेगा जरूरत पडऩे पर प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष जाकर भी प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से काँग्रेस नेता विक्की शर्मा, निशाकान्त पांडेय, दीपक भाटिया,वैशाली नगर युवा काँग्रेस अध्य्क्ष अमित जैन, जिला महासचिव जुल्फि कार सिद्दीकी,अमित कुमार, गौरव गोले, मोहन राव, सोनू राव, ऐश्वर्या गैयकवाड, इंतिजार अली, अभिजीत सिंह, अभिषेक सिंह, पीयूष तिवारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..

ग्रामीणों ने फूंके 6 ट्रक, पुलिस पर किया पथराव, ग्राम ढौर की घटना : #सबका संदेश

Related Articles

Back to top button