लड़की को अगवा कर किया हत्या…..दुष्कर्म की आशंका_Jannat Gents Beauty Parlor Launched_ Girl kidnapped and murdered…..suspect of rape
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/RAPE-LOGO-1451238511_835x547.jpg)
बेमेतरा छत्तीसगढ़
देव यादव S S न्यूज़
स्लग :- लड़की को अगवा कर किया हत्या…..दुष्कर्म की आशंका
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा जिला के चंदनु चौकी क्षेत्रा में एक सनसनी घटना सामने आई है जिसमे लड़की को सुनसान रास्ते से अगवा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है
दरसल मामला ऐसे है कि दिन शुक्रवार को लड़की,मनीष कुर्रे और उसकी माँ उत्तरी बाई
कुर्रे,दोनो एक साथ खेत गए थे , जिनके बाद काम करके खेत से वापस आते वक्त लड़की की माँ नहाने के किये तालाब में रुक गए और लड़की अकेले गांव तरफ आ रही थी ऐसी दौरान, गांव के दो लड़के भूपेन्द्र डहरिया(पिता इश्वरी)टिकेश्वर कोसले के द्वारा लड़की को सुनसान रास्ते से अगवा कर पास के खेत मे लेकर, हत्या की घटना को अंजाम दिया है
जब लड़की घर नही ऐसे शाम तक तो लड़की के परिजनों ने चंदनु चौकी में शिकायत की जिनके बाद मामला को तत्काल संज्ञान में लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश पे तत्काल पतासाजी कर लड़की की डेथ बॉडी को पता लगा लिया गया है सुर अगवा कर हत्या करने वाले आरोपी भूपेंद्र डहरिया व टिकेश्वर कोसले को गिरिफ्तार को चंदनु पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है। वही लड़की की शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है
मामले में लड़की के परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है जिनके बाद जिले के तीनों चौकी थाना से पुलिस बल तैनात करनी पड़ी। वही मामले में पीढ़ित आरोपियो को फाँसी की मांग की जा रही है। मौके पर पुलिस अधीक्षक,रविन्द्र कुमार कुजूर, डीएसपी रामकुमार बर्मन एफिशियल टीम भिलाई, टीआई विपिन रंगारी, चौकी प्रभारी रेशमलाल भास्कर, चेतन वैश्नव,युवराज सिंह,गोपाल ध्रुव, हीरा साहू, दिनेश , धनसाय मीरे एवं अन्य थाना चौकी स्टॉप मौजूद रहे।
बाईट :- विपिन रंगारी टीआई नांदघाट थाना
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395