भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने किया जनसमुदाय को संबोधित

भिलाई। भिलाई-चरोदा निगम चुनाव के प्रचार मैदान में डटे भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वार्ड 29,28 व 26 मे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा विभिन्न स्थानों पर जनसमुदाय को संबोधित किया। अपनी बात रखते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह नगरी निकाय चुनाव अपने शहर अपने वार्ड के विकास के लिए हैं। ऐसे मैं हमारे पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई दूसरा नहीं है जिसकी सोच विकासपरक हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनहित के कामों का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों का विकास हो रहा है। बृजमोहन ने कहा कि यह चरोदा भिलाई 3 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपना गृह क्षेत्र है बावजूद कई बड़े-बड़े काम यहां रुके पड़े हैं। यहां स्टेडियम, बाजार का काम अकारण रोक दिए गए हैं।
बृजमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर प्रदेश के 11 लाख लोगों के सिर से छत छीनने का काम भूपेश बघेल सरकार की असंवेदनशील सरकार ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी को अपने वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए संकल्प के साथ उतरना होगा क्योंकि हमने देखा है कि कांग्रेस के लोग झूठे वादे करके सत्ता में तो आ जाते हैं परंतु सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल जाते। जनता के साथ वादाखिलाफी करते है। हमने शराबबंदी के वादे से मुकरते हुए उन्हें देखा है। शराबबंदी न होकर आज शराब घर घर परोसी जा रही है।यह बात जनता को याद दिलाने की जरुरत है।
इस अवसर पर मत्स्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर, संनिर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, नारायण रेड्डी, वार्ड 28 प्रत्याशी डी शोभारानी, वार्ड 29 प्रत्याशी चंद्रप्रकाश पांडे, राजेश मौर्या, अनुराग अग्रवाल, तुषार चोपड़ा आदि उपस्थित थे। इस बार भी बीएसपी एम्पलाइज कोआपरेटिव के चुनाव में हमारा पैनल के पदाधिकारियों ने मारी बाजी 5 साल के काम के दम पर हमारा पैनल की हुई शानदार वापसी
बीएसपी कर्मियों ने निवृत्तमान पदाधिकारियों पर जताया भरोसा
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-4 में संचालक मंडल के चुनाव में 10 दिसंबर को हुए मतदान में हमारा पैनल की शानदार वापसी हुई है। इस पैनल के 10 सदस्य रिकार्ड मतों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
अब आगे चुनाव की प्रक्रिया में 13 दिसंबर को रिक्त स्थानों का सहयोजन होगा। वहीं 14 दिसंबर को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटी के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी की जाएगी और 18 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12 बजे से अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटी के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।
शुक्रवार 10 दिसंबर को महाराष्ट्र मंडल सेक्टर-4 में हुए मतदान में रिकार्ड संख्या में करीब 58 प्रतिशत सदस्य बीएसपी कर्मियों ने मतदान किया था। कुल 5043 मतदाता में 2958 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान 58.65 प्रतिशत रहा। चुनाव उपरांत साधारण सभा के सम्मेलन में निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी उमाशंकर शर्मा ने रात 11:45 बजे की। जिसमें सामान्य वर्ग अनारक्षित से अशोक कुमार परगनिहा,सतानंद चंद्राकर, विपिन बंछोर, जानकी राव, पूरन लाल देवांगन, शशि भूषण सिंह, सामान्य अनारक्षित महिला से असमा परवीन, नितिशा साहू,अनुसूचित जाति से वेद प्रकाश सूर्यवंशी, अनुसूचित जनजाति से पुरुषोत्तम सिंह कंवर और अन्य पिछड़ा वर्ग से अशोक राठौर निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही मौजूद लोगों ने विजेता उम्मीदवारों को फूल-मालाओं से लाद दिया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी। वहीं विजेता उम्मीदवारों ने इस जीत के प्रति अपने मतदाताओं का आभार जताया।
18 प्रत्याशियों को मिले मत
जारी चुनाव परिणाम मेें किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को मिले मत इस तरह से हैं। अशोक कुमार परगनिहा 1748, सतानंद चंद्राकर 1433, जानकी राव 1390, ताम्रध्वज सिन्हा 669, पूरन लाल देवांगन 1672, जयप्रकाश नायर 587, पांडव राम साहू 267, ज्ञानेंद्र कुमार पांडे 815, विपिन बंछोर 1381, प्रताप नारायण बोस 260, राजेश वर्मा 941, रूपेंद्र कुमार वर्मा 387, शिवचरण 223, रामसाय साहू 737, रमाशंकर सिंह 900, शशि भूषण सिंह 976, देवेंद्र कुमार सिन्हा 412 और गणेश कुमार सोनी 685 मत मिले वहीं अविधिमान्य मतपत्रों की संख्या 87 रही।
वित्तीय स्थिति और मजबूत करेंगे:परगनिहा
चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद हमारा पैनल के अशोक परगनिहा ने कहा कि पिछले 5 साल में उनकी टीम ने सोसाइटी की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हर संभव प्रयास किया। जिसके नतीजे में कर्मियों ने हम पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का कामकाज और बेहतर करने सभी के सुझावों के अनुरूप कदम उठाया जाएगा, वहीं चुनाव के दौरान अपने मतदाताओं से किए वायदे हम हर हाल में पूरा करेंगे।