छत्तीसगढ़

नारायणपुर की सेंगो बाई के 4 सदस्यीय परिवार को मिला 35 किलो मुफ्त चावल 4 member family of Sengo Bai of Narayanpur got 35 kg free rice

नारायणपुर की सेंगो बाई के 4 सदस्यीय परिवार को मिला 35 किलो मुफ्त चावल

 

 

राशन मिल जाने से कमाई से प्राप्त रुपयों का दूसरे मूलभूत चीजों में करते है खर्च – श्रीमती सेंगो बाई

जिले में अब तक कुल 34 हजार 654 राशन कार्ड बनाये गये

नारायणपुर 11 सितंबर 2021 -राज्य के सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु 2 अक्टूबर, 2019 को गांधी जयंती के अवसर पर सार्वभौम पीडीएस योजना का शुभारंभ किया गया है। सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्राथमिकता राशनकार्डों में खाद्यान्न पात्रता में वृद्धि के साथ-साथ अब राज्य सरकार द्वारा बीपीएल के साथ-साथ एपीएल परिवारों को भी खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। नारायणपुर जिले की महिला श्रीमति सेंगो बाई जो कि बंगलापारा में रहती है ने बताया कि सरकार की इस नई सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अब उनके 4 सदस्यीय परिवार को हर महीने 35 किलो चावल मुफ्त में मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें अपने कमाई से प्राप्त रुपयों का राशन में खर्च नही करना पड़ता, उन्हें राशन समय पर और पूरा मिल जाता है। अपने कमाई से प्राप्त रुपयों का दूसरे मूलभूत चीजों में खर्च कर रही है, जिससे वो और उनका परिवार खुश है।

जिले में सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत् कुल 34 हजार 654 राशन कार्ड बनाये गये हैं। जिसमें से नारायणपुर विकासख्ंाड अंतर्गत कुल 19176 ओरछा विकासखंड में 9617 और नारायणपुर नगरीय क्षेत्र में 5745 राशन कार्ड है। नारायणपुर में राज्य सरकार की नवीनतम सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये हरेक परिवार को खाद्य सुरक्षा की गारन्टी मिल रही है। इस महत्वकांक्षी योजना से न केवल गरीब परिवारों को न्यूनतम दर पर पर्याप्त खाद्यन्न और जरूरी सामग्री मिल रही है। सामान्य परिवारों को भी एपीएल राशनकार्ड के जरिये न्यूनतम दर पर अधिकतम 35 किलो खाद्यन्न हर महीने उपलब्ध हो रही है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को निर्धन परिवार सराहनीय पहल बता रहें हैं और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दे रहे है।

Related Articles

Back to top button