छत्तीसगढ़

विधायक आशीष छाबड़ा राम सत्ता धूनी में हुए शामिल MLA Ashish Chhabra joined Ram Satta Dhuni

विधायक आशीष छाबड़ा राम सत्ता धूनी में हुए शामिल

गुधेली को दिए 2.50 लाख रूपए की विकास कार्य की स्वीकृति


देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम गुधेली में शिव मानस परिवार व दुर्गा महिला मानस मण्डली द्वारा आयोजित रामसत्ता में मुख्याआतिथ्य मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए..
सर्वप्रथम भगवान श्री रामचन्द्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की…
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा की भगवान श्री गणेश चतुर्थी व तिजा पर्व के शुभ अवसर पर रामसत्ता का भव्य आयोजन रखा गया है,छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है,छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, प्रदेश में जब से यसस्वी मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी बने है तब से प्रदेश की खुशहाली,एकजुटता, विकास हमारी बोली भाख़ा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है,पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारे भारत की सस्कृति है,देश में हमारे छत्तीसगढ़ की सस्कृति की अलग ही पहचान है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने और सहेजने का काम छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने की है,
गांव में आपसी-भाईचारें के बीच रामसत्ता का आयोजन कर सबकी सहभागिता से मनाया जाता है। इस तरह का आयोजन आगे भी गांव में होता रहे और आप सभी इसका आनंद उठाते रहे।ग्रामवासियों के मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा जी ने सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 2.50 लाख रुपए की दी स्वीकृती इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला,भीखम साहू,नेतराम निषाद,कमल साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, पुनीत वर्मा सरपंच कोहड़िया, डिम्मपी वर्मा सरपंच खंगारपाट,कुशाल नायक, राधे ध्रुव, बबली सोनवानी,कृष्ण चतुर्वेदी,राजेश साहू,राजीव साहू,मोहन मिश्रा, नारायण पाल,ललित साहू,मूलचंद साहू, हरनरायण वर्मा,दिलीप श्रीवास,आकाश निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button