Uncategorized

टुरा सेमरिया में घर के अलमारी से 4 लाख 23 हजार का कीमती जेवरात गायब, थाने में दर्ज हुआ मामला*

*बेमेतरा:-* ज़िले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टुरासेमरिया में विचित्र चोरी का मामला सामने आ रहा है। जिसमे रहवासी के घर से लाखों रुपये का कीमती जेवर घर की तिजोरी से बिना लॉकर तोड़े व खोले गायब हो गया है। जिसपर महिला ने नवागढ़ थाना में अज्ञात चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है।पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के टुरासेमरिया गाँव के रहवासी नंदा वर्मा के घर में बीते दिनों तीजा त्यैाहार मनाने के लिए उसके नतनीन महेश्वरी उर्फ माला पटेल पहुची थी। जिसके बाद उसके आलमारी मे अपने द्वारा पहने जेवर केा उताकर कर रखा गया था। जिसमें सोने के जेवरात के रूप में रानीहार, 02 नग झुमका, मंगलूसूत्र, सोने की पत्ती, सोने की छोटे पत्ती माला शामिल था।जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख तेईस हज़ार रुपये बताई जा रही है। वही कथित रूप से अज्ञात चोरों ने जेवर के साथ घर के नगद 4000 रूपये को भी पार कर दिया है। बताया जा रहा था कि सभी जेवर को लॉकर मे रखकर ताला बंदकर चाबी को आलमारी के उपर रखा गया था।वही कमरा का दरवाजा खुला हुआ था। जिसके बाद गुरूवार केा दोपहर मे तीजा के दौरान पहनने के लिए जब अलमारी के तिजोरी को देखा गया तो पुरा जेवर नही था। जिसे आलमारी एवं अन्य जगह पर खोजबीन कर तलाशा गया। लेकिन जब जेवर नही मिला, तो गुरूवार केा थाना पहुचकर प्रार्थीया नंदा बाई द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमे थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और वही मामले की हर पहलू की तहकीकात की जा रही है। वही इसी बीच सबसे गम्भीर बात यह सामने आ रही है, कि चोरी के पूर्व से लेकर घटना के बाद तक लॉकर पूर्ण रूप से बन्द पाया गया है।जिसमे लॉकर भी सही सलामत लॉक पाया गया है।जिससे मामला काफी सन्देह के दायरे में आ गया है। चूंकि चोरो ने चोरी का ही कोई सुराग नही छोड़ा है तो यह पुलिस के लिए गुत्थी सुलझाना मुश्किल कड़ी साबित हो सकता है। हालांकि नवागढ़ पुलिस ने मामले तत्काल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button