Uncategorized

*बोरतरा में मृतक परिवार से मिलने पहुंचेपूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, परिजनों को संवेदना प्रकट लर जताया दुख*

*बेमेतरा:-* पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना अपने साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम बोरतरा में दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विगत दिनों हुए घटना में दो चचेरे भाइयो की आकस्मिक मौत पर दुख प्रकट कर परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल पूछकर उनकी हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया।साथ ही इस दौरान वे गाँव के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते नज़र आये। गौरतलब विगत तीन दिन पूर्व दो भाइयों की रात में अचानक रहस्यमयी तरीके से मौत हो गयी है।जिससे परिजनों के बीच शोक की लहर में पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना खुद को रोक नही पाए और उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मृतक भाइयो को श्रंद्धाजलि दी।

Related Articles

Back to top button