श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन 12 को
जांजगीर – देशभर के समस्त राज्यों में राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसके तहत जाँजगीर जिले में 12 सितम्बर को शील साहित्य परिषद जांजगीर में आयोजित होगी।
जिले के कवियों, लोक कलाकारों, भजन गायकों, उत्साही बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर रहा।
राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुरेश पैगवार ने बताया कि जिले के सभी नौ विकासखंडों में ब्लॉक स्तरीसय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिससे तीन तीन प्रतिभागियों का सभी ब्लॉक से चयन किया गया जिसमें अकलतरा ब्लॉक से अनुभव तिवारी, नवागढ ब्लाक से प्रमोद आदित्य, महेश राठौर “मलय”, बम्हनीडीह से श्रेया दास, जैजैपुर से शत्रुहन धीवर, सक्ती से बिरिछ लाल बरेठ, मालखरौदा से लछन सतरंज, बलौदा से कु. गीता पटेल, डभरा कु. लक्ष्मी चंद्रा प्रथम स्थान पर रहे। रमेश सोनी, मूलचंद साव, प्रमोद पाण्डेय, सरिता केंवट, रंजन सूर्यवंशी, गुलाब चंद्रा, हरीश दुबे, चेतन भाट, मूलचंद साव बनारी, तेजस्विनी कुर्रे, मीता पटेल, प्रीति रात्रे, विशाल कश्यप सहित चयनित तीन तीन प्रतिभागी सभी नौ ब्लाक से शामिल होगे।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री महेश कुमार शर्मा जी एवं संभागीय संयोजक विजय राठौर जी की आतिथ्य में होने जा रही है।
इस प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि अतिथि गगन जयपुरिया जी सभा पति जिला पंचायत, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद ईश्वरी प्रसाद यादव करेंगे।
विशिष्ट अतिथि अमर सुल्तानिया प्रदेश मारवाड़ी युवा मँच, विजय दुबे अध्यक्ष शील साहित्य परिषद, वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर गोपाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, सामाजसेवी राजेश ढोंसले विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष सुरेश पैगवार, उपाध्यक्ष दयानंद गोपाल, सचिव रमेश सिंघानिया, संयोजक सावन गुजराल, प्रतियोगिता संयोजक अंकित राठौर, सहसचिव आनंद पांडेय, कोषाध्यक्ष उमाकांत टैगोर, संगठन सचिव संतोषी महंत “श्रद्धा” संगठन सहायक गौरव राठौर के साथ-साथ राष्ट्रीय कवि संगम जिला जांजगीर-चाम्पा इकाई के सभी सदस्यगण, प्रयास युवा मँच सेमरा के सभी सदस्यगण और शील साहित्य के सदस्यगण इस प्रतियोगिता को सफल करने में लगे हुए हैं।