चाकुबाजी का आरोपी हुआ गिरफ्तार . 01 माह पूर्व शिक्षक पर किया था प्राणघातक हमला
चाकुबाजी का आरोपी हुआ गिरफ्तार . 01 माह पूर्व शिक्षक पर किया था प्राणघातक हम
छुरा गरियाबंद :- छुरा पुलिस की कार्यवाही प्रार्थी द्रोणकुमार साहू ग्राम भिण्डी थाना छुरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पिताजी हेमुराम साहू को ग्राम मडेली स्कुल आते समय ग्राम जुनवानी के पास मोबाईल फोन से बात करने दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा शिक्षक हेमुराम साहू को वी चाकु से अचानक प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुरा में
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया था कि जिला गरियाबंद के कप्तान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्री सुखनंद राठौर , श्री संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संजय पुंडीर द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जिसे आज आरोपी चुडामनी ग्राम छुईहा थाना फिंगेश्वर को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसकी पीड़ित शिक्षक से शिनाख्त कराई गई जिसने आरोपी की पहचान कि गई । आरोपी द्वारा पूछताछ में शराब के नशे में शिक्षक को मोबाईल फोन पर बात करते देख क्रोधित होकर करना हत्या करने की नियत से चाकु से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संजय पु, सउनि 0 श्रावण विश्वकर्मा , आरक्षक पुष्पेन्द्र साहु, रवि शंकर नेताम , जोहन आदित्य , दयानंद गौर की सराहनीय भूमिका रही।
:- गिरफ्तार आरोपी:
01. चूडामणी यादव पिता सरजूराम यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम छुईहा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद